विद्युत वितरण खण्ड नैनीताल के अधीन आने वाले नैनीताल जिला मुख्यालय और ग्रामीण क्षेत्रों में 26 जून से 12 जुलाई तक अलग अलग दिनों में विद्युत आपूर्ति बाधित होगी । विभाग ने इस दौरान एक दूसरे स्थानों से विद्युत लाइन लिंक कर विद्युतापूर्ति सुचारू रखने का दावा किया है । लेकिन शट डाउन की अवधि में विद्युतापूर्ति बाधित होगी ।
उपरोक्त क्रमानुसार नैनीताल के विभिन्न स्थानों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी, जिसमें 26 जून से 12 जुलाई तक प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक कुल 04 घंटा विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी, वही बिजली विभाग ने सभी नगरवासियो से सहयोग की अपील है।
स्थानीय लोगो को जब बिजली कटौती की सूचना मिली तब उन्होंने एकजुट होकर कहा कि ये जले पर नमक छिड़कने जैसा है एक ओर पानी नही दूसरी तरफ बिजली कटौती की तैयारी की जा रही है ,प्रशासन को सारे काम इन्ही दिनों याद आ रहे है जब शहर में इनदिनों पर्यटक सीजन चल रहा है हज़ारों पर्यटक गर्मी से निजात पाने नैनीताल आ रहे है। इस बार नैनीताल की छवि प्रशासन की लापरवाही के चलते बुरी बन गयी है।