नैनीताल के एक बड़े हिस्से की आबादी जल संस्थान की लापरवाही की वजह से पिछले 4 दिनों से ज़ीरो डे जैसे हालातो से गुजर रही है। पानी की एक एक बूंद को तरस रही इस आबादी के लिए अयारपाटा क्षेत्र के सभासद मनोज साह जगाती और उनकी जय जननी जय भारत की टीम ने सराहनीय पहल करते हुए लोगो को पानी उपलब्ध करवाने की शुरुआत की है। किसी दूसरे वार्ड के सभासद होने के बावजूद मनोज द्वारा किये जा रहे इस सराहनीय कार्य की हर कोई तारीफ कर रहा है। नैनीताल के प्रति उनके प्रेम और निस्वार्थ भाव को लोग सर आंखों पर बैठा रहे है और कह रहे है कि जो कार्य प्रशासन को करना चाहिए था वो सभासद मनोज कर रहे है।
Rohit Verma
संपादक