नैनीताल– सावधान! साइबर ठगों के हौसले बुलंद, यूथ हॉस्टल की फर्जी वेबसाइट बनाकर पर्यटकों से की हजारों की ठगी

Spread the love

नैनीताल। शहर में इन दिनों साइबर क्राइम लगातार बढ़ते जा रहा हैं। बीते दिनों जहां हाई कोर्ट के उच्चाधिकारी का फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर ठगी का मामला आया था, जिसके बाद अब यूथ हॉस्टल की फर्जी वेबसाइट बनाकर दो लोगों से ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। जिस पर हॉस्टल प्रबंधन ने कोतवाली में तहरीर देकर ठगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक मल्लीताल स्थित एटीआई यूथ हॉस्टल प्रबंधन ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि पर्यटकों के आवास की बुकिंग हॉस्टल प्रबंधन टेलिफोन व ईमेल के माध्यम से करता है। इस दौरान बुकिंग का एडवांस रुपए यूथ हॉस्टल के खाते में जमा कर दिए जाते है। जिसकी बुकिंग रशीद पर्यटकों को दी जाती है। बताया कि इन दिनों यूथ हॉस्टल के नाम से फर्जी वेबसाईट बनाई गई है। जिसके माध्यम से लखनऊ निवासी एक पर्यटक व एक अन्य महिला से करीब 81 हजार रुपये की ठगी की गई है। उन्होंने बताया कि हॉस्टल द्वारा बुकिंग सुनिश्चित करने के लिए एडवांस बुकिंग के दौरान केवल 500 रुपये या 10 हजार रु. ही जमा किए जाते है। लेकिन ठगों ने हॉस्टल की फर्जी वेबसाइट बनाकर पर्यटकों से हजारों की ठगी कर डाली। जिस पर उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि हॉस्टल प्रबंधन के मामले को साइबर सेल को भेज दिया गया है, जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love
error: Content is protected !!