
नैनीताल। फर्स्ट ताइक्वांडो ऑनलाइन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता पूमसे स्पीड किककिंग में नैनीताल ताइक्वांडो क्लब के खिलाड़ीयों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें पांच खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें सभी प्रतिभागियों ने पदक जीत कर नैनीताल शहर का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिता में गूंजा बिष्ट, अंकिता बिष्ट व रिशिता साह ने गोल्ड व विभोर भट्ट व खुशी भट्ट ने रजत पदक जीता। सभी पदक विजेता को भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य खूब सिंह विकल , अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश महामंत्री स्वराज व क्लब के अध्यक्ष विश्वकेतु वैद्य ने पदक विजेता खिलाड़ियों को पदक व सर्टिफिकेट द्वारा सम्मानित किया। और सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।
