नैनीताल- डीएसबी परिसर में गूंज महोत्सव की धूम

Spread the love

नैनीताल। छात्रसंघ के तत्वाधान में डीएसबी परिसर में दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव गूंज की शुरुआत शुक्रवार से हो गई है। कार्यक्रम का शुभारंभ परिसर के ए एन सिंह सभागार में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके बाद छात्र संघ के अध्यक्ष विशाल वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे को प्रतीक चिन्ह भेंट किया और विशिष्ट अतिथि अरविंद पडियार को शॉल उड़ाकर स्वागत किया।

शुक्रवार को डीएसबी परिसर के संस्कृतिक महोत्सव गूंज कार्यक्रम में डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे ने कार्यक्रम को शुभारंभ करते हुए कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना आवशयक है। वहीं कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की उत्तराखण्ड की संस्कृति बेहद अनूठी हैं और वर्तमान में हर युवा को इसे सहेजते हुए इसके संरक्षण के लिए बेहतर कदम उठाने चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को बताया की जीवन में सफलता पाने के लिये किसी उद्देश्य का होना क्यो जरूरी है। कार्यक्रम का संचालन हरीश राणा, दिव्यांशी, अनमोल, कल्याणी, तरुण, नवनीत ने किया।

जिसके बाद लक्षित भरत ने पहला नशा पहला खुमार नया प्यार है नया इंतजार ….. गीत प्रस्तुत कर समा बांध दिया। वहीं छात्राओं ने अपने दीवाने का कर दे बुरा हाल अखियों से गोली मारे व नैनीतल घुमे दे….गीतों में जमकर ठुमके लगाए।बता दें की कोरोना के चलते 2019 के बाद से गूंज महोत्सव का आयोजन नहीं किया जा रहा था। 2019 के बाद से कार्यक्रम 2021 में किया गया है।

इस दौरान अध्यक्ष विशाल वर्मा, सचिव हिमांशु भट्ट, सांस्कृतिक सचिव करन बिष्ट, कोषाध्यक्ष फैजान कुरेशी, छात्रा उपाध्यक्ष पूजा रौतेला, चेतना कत्यूरा, प्रांजलि चन्दोला, अमन सिंह राणा व राकेश मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!