नैनीताल । वाल्मीकि प्रकटोत्सव के विशेष मौके पर शनिवार
को नैनीताल में भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी जिसमें लोगों ने प्राथमिकता
से भाग लिया। इससे पूर्व धार्मिक अनुष्ठान व कन्या पूजन जैसे कई
कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान आकर्षक झांकियों में अखाड़ा कलाकारों
ने हैरतअंगेज करतब दिखाकर सबका मन मोह लिया।
बता दें कि बाल्मीकि सभा की ओर से तल्लीताल स्थित वाल्मिकी मंदिर में
धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया। जहां विधि विधान से भगवान बाल्मीकि की
पूजा अर्चना के बाद कन्या पूजन किया गया साथ ही भजन कीर्तन आयोजित किये
गए। बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सांसद प्रतिनिधि गोपाल सिंह रावत व विशिष्ठ
अतिथि तल्लीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी मारुति नंदन
साह ने कार्यक्रमों की शुरूआत की। दोपहर बाद ढोल नगाड़ों के साथ समाज से
जुड़े लोगों ने भगवान बाल्मीकि की भव्य शोभायात्रा निकाली जो तल्लीताल से
मालरोड होते हुए मल्लीताल बाल्मीकि आश्रम तक निकली शोभायात्रा में
सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे।
शोभायात्रा में रुद्रपुर तथा हल्द्वानी व रामनगर से पहुंचे कलाकारों के
साथ ही छोटे बच्चों ने झांकियां शामिल रही। इस दौरान राम, सीता, हनुमान व
अन्य भगवानों की वेशभूषा धारण किये बच्चे बेहद आकर्षक नजर आए। अखाड़ा
कलाकारों के साथ ही अन्य कलाकारों ने नृत्य पेश कर सबका मन मोह लिया। इस
दौरान बाल्मीकि सभा के सरपंच गिरीश भैय्या समेत धीरज कटियार, दिनेश
कटियार, राजू लाल, रोहित कैसले, प्रदीप सहदेव, कुंदन सिंह बिष्ट, अरविंद
सिंह पडियार, धर्मेश प्रसाद, सोनू सहदेव, धीरज भाटिया, राहुल पुजारी,
सुनील पवांर, संजय तथा अभिषेक मुल्तानिया, रोहित भाटिया, सोनू ,मनोज
कुमार, मोहित शाह, अरुण कुमार, हरीश राणा, दया किशन पोखरिया, दीपक कुमार
तथा केएल आर्य समेत तमाम लोग जुटे रहे।