बेतालघाट: राज्य अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पी सी गोरखा ने आज बेतालघाट विकास खण्ड के गरजौली, सिमराड़ आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया ।
भ्रमण के दौरान प्रा. विद्यालय सिमराड़ में निर्मित कक्ष का रीबन काट कर राज्य मंत्री गोरखा ने उद्घाटन किया गया। साथ ही विद्यालय में शौचालय के लिए 12 हजार की धनराशि की घोषणा की। इसी के साथ चार दिवारी के सुधारीकरण हेतु मौके पर उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया। साथ ही ग्राम सभा में जनसंपर्क कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और ग्रामीणों की आवास, गौशाल आदि समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए मौके पर समस्याओ का निस्तारण किया गया ।
वहीं एस सी पी योजना के अंतर्गत ग्राम जजुला में नवनिर्मित सामुदायिक भवन का निरिक्षण किया । साथ ही रा.प्रा. वि. में अध्यापको की उपस्थिति सुचारु करने के लिए कहा गया व विद्यालय के सी .सी मार्ग का भी निरिक्षण किया इस दौरान उपाध्यक्ष पी सी गोरखा का रा. ई .का गरजोली में प्रथम बार आगमन पर शिक्षको व अभिभावकों द्वारा तिलक लगाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।
राज्य मंत्री गोरखा द्वारा विधायक निधि से स्वीकृत मुख्य मोटर मार्ग से गरजोली गांव के लिये लिंक मोटर मार्ग का विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारम्भ किया गया।
साथ ही ग्राम सभा बारगल में ग्रामीणों से मुलाकत कर जनसस्याए सुनी। जिसमें ग्रामीणो की मूलभूत समस्याओं का मौके पर आला अधिकारियों के साथ निस्तारण किया
वहीं नौणा व्यासी सिल्टोना मोटर मार्ग का निरिक्षण किया। साथ ही मौके पर उपस्थित अधिकारियो को मोटर मार्ग में दैवीय आपदा के दौरान आये मलबे को हटाने व मोटर मार्ग को सुचारु रखने के निर्देश दिये।
इस दौरान पीएम जी एस वाई के अभियंता, तहसीलदार कोश्याकुटोली राहुल साह, खडशिक्षाधिकारी भूपेंद्र कुमार, खडविकास अधिकारी बेतालघाट के एन शर्मा सहित ग्रामीण मौजूद रहे।