भवाली। नए साल पहले दिन कैंची मंदिर, घोड़ाखाल गोल्ज्यू मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। वहीं हल्द्वानी, दिल्ली, मुरादाबाद, हरियाणा से आये कई पर्यटक गोल्ज्यू मंदिर घोड़ाखाल व नीम करौली बाबा के दर्शनों के लिए कैंची धाम पहुंचे। जिसके चलते कैची धाम से खैरना तक जाम लगने से घण्टो तक वाहन हाइवे पर रेंगते रहे।

गोल्ज्यू मंदिर के प्रधान पुजारी कुंवर नंदन जोशी ने बताया कि साल के पहले दिन सुबह से शाम तक करीब आठ हजार भक्तों ने मंदिर पहुंच कर गोलू देवता के दर्शन किए। जिन्हें मंदिर में मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भक्तों को दर्शन कराएं। उन्होंने कहा कि हर साल भारी संख्या में भक्त वर्ष के पहले दिन दर्शन के लिए पहुँचते है। उन्होंने कहा कि विधि विधान से पूजा अर्चना कर देश से कोरोना महामारी के खात्मे के लिए प्रार्थना की गई।

वहीं कैची मंदिर के प्रदीप साह भयु ने बताया कि नए साल के पहले दिन भक्त नीब करौली महाराज के दर्शन के लिए कैंची धाम पहुँचे। 10 हजार से अधिक भक्तों ने बाबा के दर्शन कर प्रार्थना की। मंदिर समिति द्वारा सभी भक्तों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बाबा के दर्शन करवाएं।