नैनीताल : आरुखान क्षेत्र में गुलदार का आतंक , गाय को मारा

Spread the love

नैनीताल। मुख्यालय के समीप ग्राम आरुखान क्षेत्र में गुलदार ने कई मवेशियों को अपना शिकार बना लिया।जिससे अब क्षेत्र में रहने वाले लोगो पर भी खतरा मंडरा रहा है, जिसके चलते क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त है। जिस अपर ग्रामवासियों ने वन क्षेत्राधिकारी का घेराव करते हुए जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ने की मांग की है।

बता दें कि नैनीताल के पटवाडांगर क्षेत्र आरुखान में कई दिनों से गुलदार का आतंक बना हुआ है, इस बीच गुलदार ने 10 गाय व अन्य मवेशियों को अपना शिकार बना दिया। वही अब भी लगातार क्षेत्र में गुलदार आबादी वाले इलाके में दिखाई दे रहा है, गुलदार ने रविवार को एक और गाय को मार डाला। जिससे अब मनुष्यों पर भी जान का खतरा मंडरा रहा है।

जेष्ठ ब्लॉक प्रमुख भीमताल हिमांशु पांडे के नेतृत्व में भारी संख्या में ग्रामीण सोमवार को वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंच गए। जहां
पर सभी ने वन क्षेत्राधिकारी से जल्द से जल्द गुलदार को पिंजरा लगाकर पकड़ने की मांग की, उन्होंने कहा की यदि जल्द गुलदार नही पकड़ा गया तो ग्रामीण उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

इस दौरान दीपक, हिमांशु पांडेय दान सिंह, उमेद सिंह,नितिन कनवाल ,दीपक, मोहित कनवाल,संतोष कनवाल,कमल फुलार,पंकज बिष्ट हयात सिंह, आदि लोग मौजूद
रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!