हल्द्वानी। बनभूलपुरा पुलिस ने 02 वारण्टियों को किया गिरफ्तार। सोमवार को न्यायालयों द्वारा जारी आदेशिकाओं गैर जमानतीय वारण्टों की शत प्रतिशत तामीली/गिरफ्तारी के क्रम में नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपूरा द्वारा गठित पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर निम्न वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया।
जिसमे शाकिर हुसैन पुत्र अकबर अली निवासी ला0न0-13 म0न0-325 बनभूलपुरा जिला नैनीताल जिला नैनीताल उम्र- 45 वर्ष को प्रकीर्ण वा0स0-152/15 धारा 125(3) व 65/17 धारा 125(3) में गिरफ्तार।
इसके साथ ही शाकीर खान उर्फ पम्पी पुत्र साबिर खान निवासी वार्ड न0-14 इन्द्रानगर टयूबल के पास बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र-32 बर्ष को फौ0 वा0 स0-251/20 मु0अ0स0 22/2019-20 धारा 60 आबकारी में किया गया गिरफ्तार अभियुक्तगणों को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
इस दौरान पुलिस टीम में नीरज भाकुनी, एसआई मनोज यादव व कांस्टेबल परवेज अली मौजूद रहें।