हल्द्वानी पुलिस ने दो वारण्टियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष किया पेश

Spread the love

हल्द्वानी। बनभूलपुरा पुलिस ने 02 वारण्टियों को किया गिरफ्तार। सोमवार को न्यायालयों द्वारा जारी आदेशिकाओं गैर जमानतीय वारण्टों की शत प्रतिशत तामीली/गिरफ्तारी के क्रम में नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपूरा द्वारा गठित पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर निम्न वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया।
जिसमे शाकिर हुसैन पुत्र अकबर अली निवासी ला0न0-13 म0न0-325 बनभूलपुरा जिला नैनीताल जिला नैनीताल उम्र- 45 वर्ष को प्रकीर्ण वा0स0-152/15 धारा 125(3) व 65/17 धारा 125(3) में गिरफ्तार।
इसके साथ ही शाकीर खान उर्फ पम्पी पुत्र साबिर खान निवासी वार्ड न0-14 इन्द्रानगर टयूबल के पास बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र-32 बर्ष को फौ0 वा0 स0-251/20 मु0अ0स0 22/2019-20 धारा 60 आबकारी में किया गया गिरफ्तार अभियुक्तगणों को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
इस दौरान पुलिस टीम में नीरज भाकुनी, एसआई मनोज यादव व कांस्टेबल परवेज अली मौजूद रहें।


Spread the love
error: Content is protected !!