कई बार मांग करने के बाद भी समस्याओं का निदान न होने से नाराज ग्रामीण करेंगे धरना प्रदर्शन

Spread the love

धारी। बार-बार मांग के बाद भी क्षेत्र की समस्याओं का समाधान न होने से क्षुब्ध खनस्यूं के ग्रामीण मंगलवार को खनस्यूं में धरने पर बैठेंगे। क्षेत्र के बीडीसी सदस्य रवि गोस्वामी ने बताया वह पेयजल की समस्या, इंटर कालेज में स्थायी प्रधानाचार्य व शिक्षकों की नियुक्ति, स्याली गांव की बंद पड़ी नहर, स्कूल में खेल मैदान, स्कूलों में पानी व शौचालय व पीएमजीएसवाई के तहत कट रही रोड के मलवे को हटाने की मांग लंबे समय से की जा रही है पर एक भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है। इससे ग्रामीणों में नाराजगी बनी है। ग्रामीणों के साथ वह मंगलवार को मांगों के समर्थन में धरने पर बैठेंगे। इस संबंध उन्होंने डीएम को भी ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में कमल किशोर परगाई, हरीश चंद्र, भुवन चंद्र, आशा देवी, सतीश सुयाल,नारायण दत्त, शेखर कफलटिया, भुवन कफलटिया, दीपा देवी, भगवती देवी, रोहित थुवाल, समेत अन्य ग्रामीण शामिल हैं।


Spread the love
error: Content is protected !!