राज्यपाल गुरमीत सिंह ने 30 वर्ष पूरे कर चुकी आंगनबाड़ी कार्यकत्री को 30–30 हजार रूपए और आंगनबाड़ी केन्द्र भीमताल के लिए 1 लाख एक रुपए देने की करी घोषणा

Spread the love

भीमताल। राज्यपाल गुरमीत सिंह सेनि ने मंगलवार को आंगनबाड़ी केन्द्र भीमताल वार्ड न0-5 का भ्रमण भी किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से आंगनबाड़ी केन्द्र एवं वहां पढ़ रहे बच्चों की जानकारी प्राप्त की। राज्यपाल ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र बच्चों की प्रारम्भिक शिक्षा का महत्वपूर्ण आधार है। यहां बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनके पोषण का भी ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकत्रियां जिस सेवा भाव से कार्य करती हैं उनका सदैव सम्मान किया जाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने 03 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों जिनके द्वारा 30 वर्ष की सेवा पूर्ण की गई है, को 30-30 हजार रूपये और आंगनबाड़ी केन्द्र भीमताल वार्ड न0-5 के लिए 01 लाख 01 रूपये देने की घोषणा की। राज्यपाल ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में बेहतर अवस्थापना एवं अन्य सुविधाएं पूर्ण करने का हरसंभव प्रयास किया जायेगा। इसके लिए मुख्यमंत्री व बाल विकास मंत्री से वार्ता की भी जायेगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल डॉ.संदीप तिवारी, अपर जिला अधिकारी शिव चरण द्विवेदी, पर्यटन विकास अधिकारी बृजेन्द्र पांडे के अलावा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!