नैनीताल– आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस वूमेन कलेक्टिव समूह द्वारा संचालित लोक कला ऐपण कार्यशाला में दी गई चौकी, पीठों के महत्व व बनाने के तरीकों के बारे में दी गई जानकारी

Spread the love

नैनीताल। आर्ट ऑफ लिविंग नैनीताल के हैप्पीनेस वूमेन कलेक्टिव समूह द्वारा संचालित तीन दिवसीय लोक कला ऐपण कार्यशाला के दूसरे दिन विशिष्ट अतिथि बृज मोहन जोशी रंगकर्मी , गायक, फोटो ग्राफर, एपण कला में शोध कर्ता व गुणी कलाकार , गीता शाह समाज सेविका ,ईशा शाह, सीमा सेठ को आमंत्रित किया गया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट देकर सम्मानित किया गया। कार्यशाला में प्रेमलता, संगीता शाह,मंजू नेगी एवं मेघना शाह प्रशिक्षणकर्ता के रूप में उपस्थित रहे। कार्यशाला के प्रथम दिन ऐपण के संक्षिप्त इतिहास, गेरू, विस्वार, देहरी के विभिन्न प्रकारों लाइन ,वासोधरा के बारे में जानकारी दी गई। दूसरे दिन चौकी, पीठों के महत्व व बनाने के तरीकों के बारे विस्तृत जानकारी दी गई।

इस दौराम रेशमा टंडन ,सुनीता वर्मा,पूजा मल्होत्रा,संगीता शाह,पूजा शाही,कामना, प्रेमलता , सिम्मीअरोरा कविता गंगोला,ज्योति सिंह ,मंजू नेगी, सोनी अरोरा, मंजू बिष्ट,निम्मी कीर,कविता जोशी, शिखा शाह, बीना शर्मा, मधु बिष्ट,नेहा डालाकोटी, रमा , संगीता टंडन , सोमा शाह,एवम संध्या ने अपना विशेष योगदान दिया।
वही सुधीर वर्मा एवं मेघना शाह का विशेष सहयोग रहा। विशिष्ट बृज मोहन जोशी द्वारा बच्चो को अपनी संस्कृति,त्योहारों व ऐपण के बारे में जानकारी दी गई।


Spread the love
error: Content is protected !!