नैनीताल– नैनी महिला एवं बाल विकास समिति सूखाताल के तत्वाधान में आयोजित कुमाऊं महोत्सव के दूसरे दिन प्रतिभागियों ने सीखी ऐपण की बारीकियां

Spread the love

नैनीताल। नैनी महिला एवं बाल विकास समिति सूखाताल के तत्वाधान में आयोजित कुमाऊं महोत्सव के दूसरे दिन प्रतिभागियों को ऐपण की जानकारी दी गई। इस दौरान प्रतिभागियों ने लक्ष्मी चौकी, सरस्वती चौकी ,शिव शक्ति पीठ, दुर्गा चौकी, आचार्य चौकी, नामकरण चौकी आदि के बारे में बताया गया।
प्रतिभागियों ने इन सभी चौकियों को एक कपड़े में बनाकर इनका प्रशिक्षण लिया। प्रतिभागियों को नेहा आर्य व सुनीता आर्य द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ऐपन प्रशिक्षण में मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर शक्ति स्वयं सहायता समूह नंदा स्वयं सहायता समूह की छात्राएं व महिलाएं भाग ले रही हैं ।


समिति की अध्यक्ष शैलजा सक्सेना ने बताया कि अब शीघ्र ही प्रतिभागियों को कुमाऊं के लोकगीत, लोक नृत्य, चाचरी व छपेली आदि की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही अक्टूबर माह में प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बनाए गए चित्रकला की प्रदर्शनी लगाई जाएगी तथा लोकगीत वह लोग नत्य का भी प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर बच्चों को पुरस्कार व प्रमाणपत्र संस्था द्वारा बांटे जाएंगे। इस दौरान संस्था की सचिव सुनीता आर्य, विजयलक्ष्मी, उजमा, तनुजा घड़ियाल, राधिका बिष्ट आदि मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!