हल्द्वानी– लावारिस मरीज का सहारा बने सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत गौनिया,निःशुल्क होगा उपचार

Spread the love

हल्द्वानी– समाज सेवा में आगे रहने वाले हल्द्वानी के सामाजिक कार्यकर्ता और आरटीआई एक्टिविस्ट हेमंत गौनिया ने एक बेसहारा लावारिस मरीज का सहारा बन निभाया मानवता का फर्ज। लावारिस मरीज को अस्पताल में करवाया भर्ती, निःशुल्क होगा उपचार।
बता दें की पिछले 5 दिनों से सुशीला तिवारी के समीप एफटीआई चौराह पर दुकानों के बाहर पड़े हुए एक लावारिस मरीज जिसके पैर पर अत्यधिक कीड़े पड़े हुए थे। जिसे आस पास मौजूद लोगों द्वारा नजरंदाज किया जा रहा था । लेकिन इस बीच मंगलवार को एक महिला ने हेमंत गोनिया को कॉल कर उस बीमार व्यक्ति की जानकारी दी जिसपर हेमंत गोनिया मौके पर पहुंचे और लावारिस मरीज को ईलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए । जहां हेमंत गोनिया द्वारा प्रधानाचार्य सुशीला तिवारी अरुण जोशी से मरीज के निशुल्क इलाज के लिए मदद मांगी जिसपर अरुण जोशी ने तुरंत हामी भर दी।
जिसके बाद तत्काल ही मरीज को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर लिया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा उसके पैर से कीड़े निकाल कर मरहम पट्टी की गई। साथ ही डॉक्टरों द्वारा उसकी कई अन्य जांच कराई गई। वहीं डॉक्टरों ने बताया की मरीज के पैर से अभी और कीड़े निकलने बाकी है जिन्हें सर्जरी कर निकाला जाएगा।
हेमन्त गौनिया ने बताया की मरीज का पूरा इलाज निशुल्क किया जाएगा और वह मरीज की हर संभव मदद कर रहे हैं, वहीं उन्होंने अन्य लोगो से भी असहाय और लावारिस मरीज की मदद करने की अपील की हैं।


Spread the love
error: Content is protected !!