नैनीताल: महिला हेल्प डेस्क पर प्रार्थना पत्रों का जल्द से जल्द किया जाए निस्तारण– एसएसपी पंकज भट्ट

Spread the love

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा बुधवार को तल्लीताल थाने का वार्षिक निरीक्षण किया गया साथ ही आगामी पर्यटन सीजन के मद्देनजर तल्लीताल के व्यापारियों व टैक्सी चालकों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बुधवार को एसएसपी पंकज भट्ट तल्लीताल थाने का निरीक्षण करने पहुँचे जहां पुलिसकर्मियों ने एसएसपी को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी गई। जिसके बाद एसएसपी ने तल्लीताल थाने के डाक कार्यालय, मालखाना, बैरक, मैस आदि का निरीक्षण किया। साथ ही महिला हेल्प डेस्क पर प्रार्थना पत्रों का जल्द से जल्द निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया।


वहीं नगर के तल्लीताल व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व टैक्सी एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ आगामी पर्यटक सीजन को लेकर वार्ता की। इस दौरान एसएसपी ने बताया कि पर्यटकों को सीजन के समय दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए पुलिस द्वारा मार्च माह के अंत तक ट्रैफिक प्लान को अंतिम स्वरूप देकर जारी कर दिया जाएगा। कहा कि सीजन के दौरान भारी वाहनों को रात में ही चलने की अनुमति होगी।
इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति नंदन साह ने पर्यटन सीजन के समय जाम की समस्या के सम्बंध में बताया। साथ ही बताया कि सीजन के समय टैक्सी चालकों द्वारा मनमाने तरीके से किराया वसूला जाता है जिस पर एसएसपी ने कहा कि टैक्सी में रेट लिस्ट लगाने को लेकर आरटीओ से वार्ता की जाएगी। वहीं व्यापारियों ने बताया कि नगर के तल्लीताल स्थित हरिनगर क्षेत्र में नशेड़ियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। जिनके द्वारा क्षेत्र में राहगीरों के साथ गुंडागर्दी की जाती है , वहीं महिलाओ व लड़कियों के साथ छेड़खानी भी करते हैं। जिसपर व्यपारियो ने एसएसपी से क्षेत्र में गश्त की मांग की है।

इस दौरान सीओ संदीप नेगी, एसओ रोहताश सिंह सागर, मोहन सिंह रावत, बबिता आर्य, नरेंद्र कुमार, दान सिंह, व्यापार मंडल सचिव अमीरप्रित सिंह, दिनेश कर्नाटक, रजब अली, गिरीश जोशी, चंदन सिंह बिष्ट, गिरीश पन्त, हरीश बिष्ट, सुरेश जोशी, भगवान सिंह व महफूज सिद्दिकी मौजूद रहें।


Spread the love
error: Content is protected !!