फॉलोअप : सुबह नैनीझील में मिले शव की कृष्णापुर निवासी कमला गिरी के रूप में हुई शिनाख्त, कुछ दिन पहले घर में था खुशियों का माहौल, पल भर में खुशियां बदली मातम में

Spread the love

नैनीताल। नैनीझील में सुबह सवेरे एक अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। महिला के शव की शिखान्त तल्ला कृष्णापुर निवासी कमला गिरी के रूप में हुई है जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह ठंडी सड़क से मॉर्निंग वॉक पर जा रहें लोगों ने नयना देवी मंदिर के समीप नैनी झील में एक शव देखा। जिसकी सूचना तत्काल मल्लीताल पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व जल पुलिस ने शव को झील से बाहर निकाला,लेकिन शव की पहचान नही हो पाई थी। जिसके कुछ घंटों के बाद ही महिला की पहचान तल्लीताल तल्ला कृष्णापुर निवासी 37 वर्षीय कमला गिरी के रूप में हुई। महिला के अचानक नैनी झील कूदने व आत्महत्या करने के कारणों का अभी स्पष्टीकरण नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस ने शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कमला गिरी की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ हैं, कमला अपने पीछे तीन बेटियां और अपने पति को छोड़ गई।
बता दें की कमला की छोटी बेटी दीपा गिरी जो जीजीआईसी तल्लीताल में कक्षा 6 में पड़ती हैं,उसका चयन 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी के साथ योग करने के लिए हुआ था, जिसके लिए वह दिल्ली गई हुई थी, लेकिन जब वह घर वापस आई तो उसे इस दुःख से सामना करना पड़ा। जहां दीपा के चयन से उसके परिवार में खुशी की लहर थी,वहीं दूसरी ओर अब उसकी मां की मौत से सारी खुशियां मातम में बदल गई।

कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि सुबह झील में मिले महिला के शव की शिनाख्त तल्लीताल निवासी कमला गिरी के रूप में हुई है। बताया कि मामले की जांच की जा रही है।


Spread the love
error: Content is protected !!