58 नैनीताल विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांग व 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के जरिए किया मतदान

Spread the love

नैनीताल – नैनीताल रिटर्निंग ऑफिसर/ संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन ने उत्तराखण्ड विधानसभा निर्वाचन 2022 के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 58 नैनीताल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दिव्यांग व 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट करवाये जाने के लिए तैनात पोलिंग पार्टी एवं टीम द्वारा पूर्व से चिन्हित 80 वर्ष से अधिक आयु एवं दिव्यांग मतदाताओं का उनके घर घर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट कराया गया।

58 नैनीताल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत तैनात सभी पोलिंग पार्टी द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट कराये जाने के बाद रिर्टनिंग ऑफिसर प्रतीक जैन के समक्ष पोस्टल बैलेट को डाक मतपत्र पेटी में डाला गया। डाक मतपत्र पेटी को पूर्ण सुरक्षा में सफलतापूर्वक जिला कोषागार नैनीताल के डबल लॉक में रखा गया। जिसकी विडियों रिर्काडिंग भी की गयी। सम्पूर्ण प्रक्रिया के दौरान सहायक रिर्टनिंग ऑफिसर एवं निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थियों के निर्वाचक अभिकर्ता भी मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!