नैनीताल : मानवाधिकार प्रतियोगिता के पक्ष व विपक्ष में जिले से तीन-तीन पुलिसकर्मी आगामी कुमाऊं परिक्षेत्रीय प्रतियोगिता के लिए नामित

Spread the love



नैनीताल : संवैधानिक अधिकारों एवं मानवाधिकारों का पालन करते हुए क्या पुलिस स्वतंत्र रूप से अपराध नियंत्रण करने में सफल हो सकती है? विषय के पक्ष एवं विपक्ष में आज रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल स्थित सभागार में एक वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।
जिसमें जनपद नैनीताल के 15 थाना, 03 फायर स्टेशनों एवं शाखाओ से उपरोक्त विषय के पक्ष में 14 पुलिसकर्मियों एवं विपक्ष में 09 पुलिस कर्मियों कुल 23 पुलिस कर्मियों द्वारा प्रतिभभाग किया गया।
प्रतियोगिता में पुलिसकर्मियों द्वारा 5 मिनट के अंतराल में अपने-अपने विचार पक्ष एवं विपक्ष में प्रस्तुत किए गए।
उपरोक्त प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल गिरीश रंजन तिवारी, चीफ ब्यूरो अमर उजाला नैनीताल, खुशबू तिवारी शर्मा, एडवोकेट हाईकोर्ट नैनीताल एवं नितिन लोहानी क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन/भीमताल/पुलिस कार्यालय नैनीताल द्वारा पक्ष एवं विपक्ष से कुल तीन – तीन पुलिसकर्मियों का चयन आगामी कुमाऊं रेंज स्तरीय प्रतियोगिता के लिए नामित करते हुए उन्हें अग्रिम प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं दी गई।
प्रतियोगिता के पक्ष एवं विपक्ष में निम्नलिखित पुलिस कर्मियों को नामित किया गया।

प्रतियोगिता के पक्ष में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुलिसकर्मियों में
1 अपर उप निरीक्षक अंजुला जॉन – प्रथम
2 फायरमैन देवेंद्र कुमार- द्वितीय एवं 3 आरक्षी ना.पु. महबूब आलम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

इसी प्रकार प्रतियोगिता के विपक्ष में
1. आरक्षी मंजीत सेंगर – प्रथम
2. हेड कांस्टेबल ना. पु. शिवराज सिंह राणा द्वितीय एवं
3. उप निरीक्षक नागरिक पुलिस बबीता मेहरा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।


Spread the love
error: Content is protected !!