नैनीताल: न्यू ईयर और वीकेंड के चलते नैनीताल में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी ऐसे में जश्न मनाने के बाद पर्यटकों को अपने गंतव्य पर वापस लौटने के लिए बस ही नहीं मिली, जिस कारण नैनीताल घूमने आए पर्यटकों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी। बसों में सीट पाने के लिए पर्यटक बसों की खिड़कियों के रास्ते अंदर जाने को मजबूर हो गए तो वहीं सीट पाने के लिए पर्यटकों में काफी धक्का-मुक्की भी हुई।

भारी संख्या में नैनीताल पहुंचे पर्यटक जिसके चलते यात्रियों के लिए रोडवेज की बसें कम पड़ गई और यात्रियों को वापस हल्द्वानी समेत आसपास के क्षेत्रों में लौटने के लिए काफी देर तक बसों का इंतजार करना पड़ा। इस दौरान रोडवेज बस स्टैंड पर काफी समय के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया।
आपको बता दें कि शनिवार रविवार को हुए न्यू ईयर वीकेंड के दौरान देशभर से पर्यटक नैनीताल घूमने पहुंचे ऐसे में रोडवेज द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए बेहतर इंतजाम नहीं किए गए। जिसके चलते यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ी। नैनीताल रोडवेज के इंचार्ज जगदीश प्रसाद ने बताया कि रोजाना नैनीताल हल्द्वानी रूट पर 35 बसों का संचालन किया जाता है पर्यटकों की संख्या को देखते हुए 40 बसों की व्यवस्था की गई है।
•बस स्टेशन पर 300 से अधिक यात्री बस के इंतजार में खड़े रहे ऐसे में टैक्सी चालकों ने भी मौके का फायदा उठाते हुए नैनीताल से हल्द्वानी के लिए मनमाने ढंग से किराया वसूला
•रोडवेज कर्मचारियों को 35 सीटर बस में 60 से अधिक सवारियो को ले जाना पड़ा।