नैनीताल में देर रात तक चला नए साल के जश्न का सिलसिला, सुबह लोगों ने मंदिर में मत्था टेक कर की नव वर्ष की शुरूआत

Spread the love

नैनीताल- सरोवर नगरी में इस नव वर्ष पर पर्यटकों की भारी आमद देखने को मिली। देर रात से ही शहर के एंट्री पॉइंट्स में वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। देश के विभिन्न राज्यों से पहुचें पर्यटकों ने देर रात तक नए साल का जश्न मनाया देर रात तक लोग एक-दूसरे को नए साल की बधाई देते रहे।
वहीं जिसके बाद सुबह होते ही पर्यटक समेत स्थानीय लोग अपने नव वर्ष की शुरूआत से पहले मां नैना देवी समेत नगर के अन्य धार्मिक स्थलों में आशीर्वाद लेने पहुंचे।
जिसके बाद लोगो ने विभिन्न पर्यटक स्थलों में जमकर मौज मस्ती की वहीं खूब खरीददारी भी की। जिससे स्थानीय कारोबारियों के चेहरे खिले हुए नजर आए।



हालंकि शहर में थर्टी फर्स्ट पर ही पर्यटकों का आना शुरु हो गया था लेकिन न्यू ईयर आते आते भारी संख्या में पर्यटक नैनीताल पहुंचने लगे ऐसे में सुबह 10 बजे ही शहर के सभी पार्किंग स्थल फुल हो गए जिसके बाद पुलिस को यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए रूसी बाईपास और नारायण नगर क्षेत्र में ही वाहनों को रोकना पड़ा और पर्यटकों को शटल सेवा के माध्यम से शहर तक पहुंचाया गया। शाम तक वापस लौटने वाले पर्यटकों के साथ ही शहर पहुँचने वाले पर्यटकों का दौर जारी रहा। ऐसे में नव वर्ष पर बेहतर कारोबार की उम्मीद लगाए बैठे पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिले नजर आए।
नैनीताल पहुँचे पर्यटकों ने नैनी झील में नौकायन का लुफ्त उठाया किया। सुबह से ही शहर के पंत पार्क, भोटिया मार्केट, रोप वे, माल रोड, हिमालय दर्शन, टिफिन टॉप, स्नो व्यू, जू समेत अन्य पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुलजार नजर आए।

रूसी बाईपास में करीब हजार से अधिक वाहन हुए पार्क

थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर के पहले दिन पर्यटकों की संख्या बढ़ने से वाहनों को रूसी बाईपास क्षेत्र में ही पार्क किया गया। ऐसे में रूसी बाईपास क्षेत्र में दिन भर पार्क किए गए वाहनों की लंबी कतार लगी रही। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाईपास में एक हजार से अधिक वाहन पार्क किये गए हैं। वहीं भारी संख्या में उमड़ी पर्यटकों भीड़ के चलते शहर में दिन भर जाम की स्थिति बनी रही।


Spread the love
error: Content is protected !!