नैनीताल- थर्टी फर्स्ट और नववर्ष के मद्देनजर एसएसपी पंकज भट्ट ने रिजर्व पुलिस लाईन में पुलिसकर्मियों को किया ब्रीफ

Spread the love

नैनीताल। एसएसपी पंकज भट्ट ने शुक्रवार को थर्टी फर्स्ट और नववर्ष पर नैनीताल आने वाले पर्यटको के मार्गदर्शन, सुरक्षा व्यवस्था एवं सुगम यातायात व्यवस्था के संचालन के लिए लगाए जाने वाले पुलिस बल को आज रिजर्व पुलिस लाईन नैनीताल में ब्रीफ किया गया।
उन्होंने बताया कि पर्यटक नगरी नैनीताल में थर्टी फर्स्ट व नव वर्ष का जश्न मनाने नैनीताल पहुचने वाले पर्यटकों को सुगम यातायात, सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही उन्हे उचित मार्गदर्शन कराने और पर्यटकों को सुगम एवं सुरक्षित यात्रा देने के लिए कहा।
एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि थर्टी फर्स्ट फेस्टिवल व न्यू ईयर के दृष्टिगत नैनीताल शहर को 2 जोन और 6 सेक्टरों में बांटकर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिससे सुगम यातायात व सुरक्षा व्यवस्था की जा सके।
वहीं उन्होंने कहा कि शराब पीकर तथा नशे की स्थिति में वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
पुलिस बल को पर्यटकों से मित्रवत व्यवहार करने, नैनीताल पर्यटन को बढावा देते हुए उचित, यातायात व्यवस्था का पालन करने तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देशित किया गया।
पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान कोविड–19 ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोविड नियमो का स्वयं पालन करते हुए सरोवर नगरी मे आने वाले पर्यटको से भी पालन कराने के लिए निर्देशित किया गया। सभी पुलिस कर्मचारियों को सजक व सतर्क रहते हुए अपने कर्तव्य निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया तथा ड्यूटी में किसी भी प्रकार की अनियमितता न बरते जाने की भी सख्त हिदायत दी गई।

पर्यटकों के मार्गदर्शन के लिए नैनीताल में इस बार विशेष प्रशिक्षण प्राप्त पर्यटक पुलिस की नियुक्ति की गई है,जिन्हे सभी पर्यटक स्थल तथा पार्किंग स्थलों की जानकारी रहेगी।इस हेतू उन्हे पर्यटक पुलिस का कॉस्टयूम भी दिया गया है।
इस दौरान जगदीश चंद्रा पुलिस अधीक्षक यातायात व अपराध , संदीप नेगी क्षेत्राधिकारी नैनीताल , धर्मवीर सोलंकी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल, आदेश कुमार यातायात निरीक्षक नैनीताल,रोहताश सिंह सागर, थानाध्यक्ष तल्लीताल सहित पर्यटन ड्यूटी में लगे अधिकारी,कर्मचारी मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!