गरमपानी- गंगरकोट में पिछ्ले 2 माह से पेयजल आपूर्ति ठप, ग्रामीणों ने लगाई बिल माफी की गुहार

Spread the love

गरमपानी– रामगढ़ ब्लॉक के कई ग्राम सभाएं पिछले 2 महीनों से पेय जल व्यस्था ना होने से परेशान हो चुके है जिसमे आज ग्राम सभा के प्रधान पति कमल नेगी की अध्यक्षता में ग्राम वासियो ने अनदेखी के चलते विभाग के खिलाफ नारेबाजी की गई जिसमें प्रधान पति कमल नेगी ने बताया उनके ग्राम सभा के लोग पिछले 2 महीनों से पानी की समस्या के चलते परेसानी झेल रहे है जिसमे उन्होंने कई बार विभाग को अवगत कराया लेकिन समस्या को ले कर कोई भी अधिकारी मौके तक नही पहुँच पाया।
वही ग्राम सभा के लोगो ने विभाग से गुहार लगायी है कि पिछले 2 महीनों का बिल माफ किया जाए ।
वही उन्होंने कहा कि कई लोगो द्वारा निजी कनेशन लगाए हुए है जिनका अभी तक पानी नही पहुँच पाया है, जिससे सभी लोगो के 2 महीनों के बिलो का माफ करने की गुहार लागई है, अगर उनकी ये मांग पूरी नही होती है तो सभी ग्रामीणों द्वारा चुनाव का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाएगा।

इस दौरान रामगढ ब्लॉक के प्रधान संगठन सचिव अर्जुन नेगी, अनिल कुमार, पुरन राम, चंदन राम, शेखर चंद्र, सुन्दर राम, दीवान सिंह, गोपाल सिंह, इत्यादि लोग मौजूद रहे ।


Spread the love
error: Content is protected !!