नैनीताल- थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले और हुड़दग मचाने वाले रहे सावधान, क्योंकि चप्पे-चप्पे पर तैनात है पुलिस के जवान

Spread the love

नैनीताल- 31 दिसंबर की विदाई तथा वर्ष 2022 के स्वागत कार्यक्रमो में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था तथा सुगम यातायात को मद्देनजर रखते हुए पुलिस द्वारा जिले के थाना व चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सभी बैरियरों पर चैकिंग कर शराब का सेवन कर वाहन चलाये जाने वालों पर विशेष निगरानी की जा रही है। साथ ही नैनीताल आने वाले पर्यटकों की होटलों की बुकिंग देखते हुए कोविड़-19 के नियमों का पालन करते हुये थाना मल्लीताल और थाना तल्लीताल से पार्किग व्यवस्था के सम्बन्ध में लगातार समन्वय स्थापित करते हुये वाहनों को धीरे-धीरे नैनीताल शहर की ओर भेजा जा रहा हैं।
साथ ही चेकपोस्ट तथा बैरियरों पर प्रभावी चेकिंग की जा रही है
बैरियर, कोलटैक्स तिराहा, पंनचक्की तिराहा, भीमताल तिराहा, भुजियाघाट बैरियर, ज्योलिकोट चेकपोस्ट, रूसी बाई पास, हनुमानगढ़ी, टूटा पहाड़ व डाट चौराहा, मंगोली चौकी, बारापत्थर चेकपोस्ट, सुखताल, मल्लीताल रिक्शा स्टैंड, सलडी चौकी, डॉट चौराहा, नौकुचियाताल, गोरखपुर तिराहा, बायपास तिराहा, भवाली तिराहा, रामगढ़ तिराहा, घोराखाल तिराहा, खैरना चौकी, कुआरब चौकी बैरियर, धनाचूली चेकपोस्ट, भटेलिया, खैरना, मुखानी,मुक्तेश्वर आदि स्थानों पर नैनीताल पुलिस द्वारा प्रभावी चैकिंग की जा रही है।


Spread the love
error: Content is protected !!