नैनीताल। थर्टी फर्स्ट व न्यू ईयर का जश्न मनाने नैनीताल पहुंचे एक पर्यटक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, वहीं संक्रमित युवक फिलहाल फरार चल रहा है। जिससे शहर में डर का माहौल बना गया है। वहीं पुलिस संक्रमित युवक की तलाश में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नागपुर महाराष्ट्र निवासी 19 वर्षीय एक युवक अपने परिवार के साथ थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर का जश्न मनाने नैनीताल पहुंचा था, जहां पर होटल में एंट्री से पहले युवक से होटल प्रबंधक द्वारा कोरोना जांच कराने के लिए कहा गया। जिसके बाद 29 दिसंबर को युवक जांच के लिए बीडी पांडे अस्पताल पहुँचा जहां पर युवक की अस्पताल में कोविड जांच की गई। वहीं शुक्रवार को आईं रिपोर्ट में युवक पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा युवक से सम्पर्क करने की कोशिश की गई लेकिन युवक का नम्बर लगातार बंद आया जिस पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा इसकी सूचना जिला प्रशासन व पुलिस को दे दी गई है। जिस पर पुलिस युवक तलाश में जुटी हुई है।
बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि संक्रमित युवक के फरार होने की सूचना लिखित तौर पर पुलिस व प्रशासन को सौंप दी गई है। साथ ही होटल प्रबंधक को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।
वही कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि संक्रमित 19 वर्षीय युवक की लगातार पुलिस द्वारा तलाश की जा रही।