थर्टी फर्स्ट पर हजारों की संख्या में नैनीताल पहुंचे पर्यटक, स्वास्थ्य विभाग ने की कोरोना जांच के नाम पर खानापूर्ति

Spread the love

नैनीताल– देश में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण की रफ्तार के बावजूद भी नैनीताल में स्वास्थ्य विभाग लापरवाह बना हुआ है। शुक्रवार को थर्टी फर्स्ट ओर न्यू ईयर मनाने के लिए देश भर से हजारों की संख्या में पर्यटक नैनीताल घूमने पहुंचे लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा पर्यटकों की कोरोना जांच के लिए शहर के प्रवेश द्वार पर किसी भी प्रकार की उचित व्यवस्था नहीं की गई। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा बारा पत्थर व तल्लीताल बस स्टैंड के पास औपचारिकता के तहत कुछ समय के लिए पर्यटकों की कोरोना जांच की गई और इसके बाद कोविड टीम मौके से चलती बनी। ऐसे में विभिन्न राज्यों से नैनीताल घूमने आए पर्यटकों की वजह से शहर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने की आशंका और भी बढ़ गई हैं।


Spread the love
error: Content is protected !!