गरमपानी- बेतालघाट ब्लॉक में आई आपदा के 2 महीने बीतने के बाद भी मुवावजे को लेकर कोई कार्य नही होने के चलते अब ग्राम संगठन एक बार फिर से आन्दोलन करने को आगे आ रहा है जिसमे आज संगठन द्वारा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया, वही आपदा के बाद से ही पूरे ब्लॉक में हज़ारों लोगों ने आर्थिक रूप से अपने खेत, मकान, बगीचे, रास्ते इत्यादि को खोया है जिसमे सरकार द्वारा अभी तक मुवावजे का कोई भी कार्य नही किये जाने से ग्राम प्रधान संगठन नाराज हो गया है, उन्होंने सीधा आरोप लगाया है कि अभी तक कोई मुवावजे की धनराशि उनको नही मिली है।
वही कई ग्राम सभाओं में अभी तक कोई सर्वे तक नही किया गया है, जिससे ग्राम प्रधान सगठन ने कहा कि अगर केवल 15 दिन के भीतर हर किसी को मुवावजा ना मिला तो सभी संगठन के लोग आन्दोलन करेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।
वही ग्राम प्रधान संगठन के उपाध्यक्ष कन्नू गोस्वामी ने कहा कि सरकार से लगातार मुवावजे की मांग की जा रही है लेकिन धरातल पर कोई मुवावजा नही दिया गया है जबकि अन्य सभी जगह मुवावजे बाटे जा चुके है, इससे लगता है हम बेतालघाट के लोगो से प्रशासन तथा शासन द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है ।
वही तल्लाकोट की प्रधान दीपा देवी ने सीधा आरोप लगाया है कि उनकी ग्राम सभा मे केवल हवाई सर्वे किया गया है, जिसमे कभी तक कोई भी व्यक्ति उनकी ग्राम सभा मे पैर रखने तक नही पहुँचा, वही मुवावजा तो दूर अभी तक उनके ग्राम सभा मे सर्वे तक नही किया गया है
वही ग्राम प्रधान संगठन के लोगो द्वारा नियत 15 दिन के भीतर मुवावजा नही मिलने पर उग्र अन्दोलन की चेतावनी दे दी गयी है, इस दौरान प्रधान सुनीता देवी, प्रधान अनिता देवी, प्रधान रेखा देवी, प्रधान भारती देवी, जगमोहन सिंह, भाष्कर गरजोला, ललित कुमार इत्यादि लोग मौजूद रहे ।