नैनीताल। ‘गैर-तकनीकी संस्थानों’ के तहत, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय दिल्ली (IGNOU) ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। जबकि और भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), कोझीकोड ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। तकनीकी श्रेणी में IIT मद्रास ने शीर्ष स्थान हासिल किया है।
बता दें कि ARIIA रैंकों की घोषणा 9 अलग-अलग श्रेणियों में की जाती है, जिसमें केंद्र द्वारा वित्त पोषित तकनीकी संस्थान जैसे IIT, NIT, राज्य स्टैंडअलोन तकनीकी कॉलेज, राज्य विश्वविद्यालय, निजी स्टैंडअलोन तकनीकी कॉलेज, निजी विश्वविद्यालय और गैर-तकनीकी सरकारी कॉलेज शामिल हैं।
यह शिक्षा मंत्रालय और AICTE की एक संयुक्त पहल है, जो छात्रों और शिक्षकों के बीच स्टार्ट-अप, इनोवेशन और उद्यमिता विकास जैसे संकेतकों पर पूरे भारत में उच्च शिक्षण संस्थानों को व्यवस्थित रूप से रैंक करती है। इस पहल के तहत, संस्थानों का मूल्यांकन पंजीकृत छात्रों और फैकल्टी स्टार्ट-अप्स की संख्या, पेटेंट फाइलिंग और स्वीकृत, इनक्यूबेटेड स्टार्ट-अप्स द्वारा फंड जनरेशन आदि जैसे मापदंडों पर किया जाता है।
इग्नू की इस उपलब्धि पर कुलपति महोदय प्रोफेसर नागेश्वर राव द्वारा समस्त विश्वविद्यालय परिवार को बधाई दी गयी।