नैनीताल। उत्तराखंड के युवाओं को उनकी जन्म भूमि में ही बेहतर सैलरी पैकेज के साथ रोजगार देगा आरा होटल्स ग्रुप। गुरूवार को आरा होटल्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर अंशु मलिक ने पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि उत्तराखंड राज्य को बने 20 वर्ष हो गए है। कई राजनीतिक पार्टियों ने उत्तराखंड राज्य में सत्ता भी संभाली लेकिन न तो पर्यटन का विकास हुआ न युवाओ को रोजगार मिला और न ही उत्तराखंड से पलायन रुका। जिस पर मैनेजिंग डायरेक्टर अंशु मलिक ने बताया कि उत्तराखंड राज्य के युवाओं को रोजगार देने व उत्तराखंड से पलायन को रोकने के लिए आरा होटल्स ग्रुप ने एक पहल शुरू की है। बताया कि आरा होटल्स ग्रुप्स द्वारा उत्तराखण्ड में अब तक 10 होटल खोल दिए गए है, और एक हफ्ते के भीतर 10 होटल और खोलने जा रहा है। जिसमे एक शाखा नैनीताल में खोली गई है। अंशु मलिक ने दावा किया है कि उत्तराखंड में सिर्फ तीन माह के भीतर आरा होटल्स ग्रुप 500 युवाओं को बेहतर सैलरी पैकेज में रोजगार देगा , साथ ही आरा होटल्स ग्रुप उत्तराखण्ड की संस्कृति को भी साथ लेकर चलेगा।
अंशु मलिक ने बताया की उत्तराखंड को पर्यटन और विकास से दृष्टि से स्विट्जरलैंड से आगे ले जना उनके ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। जिसमें वह उत्तराखण्ड के युवाओं की जन्मभूमि को ही उनकी कर्मभूमि बनाना चाहते हैं। जिससे उत्तराखंड में पर्यटक ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुँचे। अंशु मलिक ने बताया कि नैनीताल शहर में कार्य करने का और साथ ही यहां के पर्यटन स्थलों में अपने व्यवसाय को जोड़ना और उत्तराखंड को ऊंचाइयों की ओर ले जाना भी उनका सपना है।
बता दें कि आरा होल्ट्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर अंशु मलिक ने अपने करियर की शुरुआत नैनीताल के प्रतिष्ठित होटल मन्नू महारानी में बतौर उपाध्यक्ष रहकर की है।
इस दौरान निधि मलिक, दीपक मटियाली एरिया, भूपाल सिंह कार्की आदि मौजूद रहें।