नैनीताल। नैनीताल शहर में हर एक हफ्ते कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहें है। जिससे शहर में भय का माहौल बना हुआ है। वहीं तल्लीताल क्षेत्र निवासी एक महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर के तल्लीताल निवासी 43 वर्षीय महिला सर्दी जुकाम से ग्रसित थी जिस पर महिला 28 दिसंबर को अस्पताल दिखाने आई जहां पर महिला की कोविड जांच की गई। वहीं गुरुवार को रिपोर्ट आने पर महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि नगर की एक महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके बाद महिला को होम आइसोलेट कर दिया है। साथ ही संपर्क में आए लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जल्द ही संपर्क में आए लोगों की कोरोना जांच की जाएगी।