जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी के छात्र छात्राओं में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि

Spread the love

गरमपानी: कोरोना एक बार फिर से रफ्तार पकड़ने लगा है। वही आवासीय जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट सुयालबाड़ी में प्राचार्य सहित 11 छात्र छात्राओं में कोराेना संक्रमण की पुष्टि होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर 488 छात्र छात्राओं के सैंपल जुटाए।
कोविड 19 सैंपलिंग व रिजल्ट के नोडल अधिकारी गिरीश चंद्र पांडे बताया की आवासीय जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट में रह रहे छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य खराब होने पर जांच की गई थी। जिसमें कोविड जांच के बाद कुछ दिनों पूर्व प्राचार्य व 8 छात्र छात्राओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं गुरुवार को 3 अन्य छात्रों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी संक्रमित छात्र छात्राओं को आइसोलेट कर दिया गया है। साथ ही विद्यालय में रह रहे अन्य 488 छात्र छात्राओं के सैंपल लिए गए है।


Spread the love
error: Content is protected !!