नैनीताल पुलिस को 5 नए 112 सिटी पेट्रोल वाहन मिले

Spread the love

हल्द्वानी– जनता की सुरक्षा तथा पुलिस रिस्पॉन्स सिस्टम को प्रो एक्टिव मोड में लाने के लिए नैनीताल पुलिस को पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड से 5 नए डायल 112 सिटी पेट्रोल स्कॉर्पियो वाहन मिले हैं। जिनको रविवार को पुलिस बहुउद्देशीय भवन से पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नीलेश आनंद भरणे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
डीआईजी ने बताया की इन सभी वाहनों को नैनीताल के हल्द्वानी, काठगोदाम, बनभूलपुरा, मुखानी तथा लालकुआं थानों में हाईवे व सिटी पैट्रोलिंग के लिए उपयोग में लगाया जाएगा। जिससे वर्तमान में प्रचलित डायल 112 को अधिक प्रभावी और त्वरित गति से संचालित कर इफेक्टिव पुलिसिंग के उद्देश्य को सार्थक बनाया जा सके।

इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट,पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात जगदीश चंद्र,क्षेत्राधिकारी लालकुआं शांतनु पाराशर , सीओ ट्रैफिक विभा दीक्षित, राकेश माहरा निरीक्षक यातायात , भगवत सिंह राणा, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन नैनीताल, प्रभारी एसओजी नंदन सिंह रावत समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!