नैनीताल- प्रो. राजीव पंत के कुलपति बनने पर कुविवि शिक्षक संघ कूटा ने दी बधाई

Spread the love

नैनीताल– कुमाऊं विश्वविद्यालय डी एस बी परिसर के पूर्व छात्र रहें प्रो.राजीव मोहन पंत के असम विश्वविद्यालय सिलचार केन्द्रीय विश्वविद्यालय में कुलपति बनने पर कुविवि शिक्षक संघ से जुड़े प्राध्यापकों में खुशी की लहर हैं।

आयरपाटा निवासी प्रो.राजीव मोहन पंत ने 1980 में डीएसबी परिसर से अध्ययन किया। वह बिरला इंस्टीट्यूट भीमताल में लेक्चर तथा नॉर्थ ईस्टर्न रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस में एसोसिएट प्रोफेसर तथा प्रोफेसर के पद पर भी कार्यरत रहे तथा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट में निदेशक भी रह चुके है। उन्हें असम केंद्रीय विश्वविद्यालय सिलचार, असम का वाइस चांसलर नियुक्त किया है ,उनकी इस उपलब्धि से कुमाऊं विश्वविद्यालय के साथ साथ उत्तराखंड राज्य भी गौरवन्नित हुआ है। कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा ने उन्हें बधाई एवम शुभकामनाएं दी हैं।

जिसमें प्रो.ललित तिवारी, डॉ.विजय कुमार,डॉ.सुहैल जावेद, डॉ.दीपिका गोस्वामी, डॉ.दीपक कुमार, डॉ.पैनी जोशी, डॉ.प्रदीप कुमार, डॉ.सीमा चौहान, डॉ.गगन होती, डॉ.रीतेश साह, डॉ.युगल जोशी,डॉ.ललित मोहन ने ख़ुशी जाहिर की हैं।


Spread the love
error: Content is protected !!