नैनीताल- बंद पड़े कमरे में लगी आग, दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

Spread the love

नैनीताल। नगर के तल्लीताल क्षेत्र में एक बंद पड़े कमरे में आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस व दमकल विभाग को दी। सूचना पर मौके पर पहुची टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार तल्लीताल एल्विन कंपाउंड क्षेत्र में हरिनिवास निवासी अनिल गुरुरानी पुत्र हरीश गुरुरानी अपने परिवार के साथ बीते दिन गुजरात शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकले थे कि इस बीच उनकी बुजुर्ग माता का इलेक्ट्रॉनिक ब्लैंकेट प्लग में ही लगा रहा गया। जिस कारण धीरे धीरे ब्लैंकेट ने आग पकड़ ली और कमरे से धुंआ उठने लगा। सुबह पड़ोसियों ने जब बंद कमरे से धुंआ उठता देखा तो इसकी सूचना 112 नम्बर पर चिता मोबाइल को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुँचे चीता मोबाइल के हेड कांस्टेबल शिवराज सिंह राणा व दमकल विभाग की टीम ने कमरे का ताला तोड़ अंदर जाकर बमुश्किल आग पर काबू पाया।

शिवराज राणा ने बताया कि घर के खिड़की दरवाजे चारो तरफ से बंद होने के चलते आग को ऑक्सीजन नही मिल पाई। जिस कारण आग अन्य जगह पर नही फैल पाई और एक बड़ा हादसा टल गया। मौके पर पहुची टीम द्वारा कड़ी मशक्कत कर बाद आग पर काबू पा लिया गया।


Spread the love
error: Content is protected !!