पति पत्नी के झगड़े के बीच मासूम बच्चे की हुई मौत

Spread the love

देहरादून। दून अस्पताल में पति पत्नी के बीच हुई लड़ाई के दौरान एक मासूम की जान चली गई।जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई और पुलिस मौके पर पहुंची। और देर रात तक पुलिस व डॉक्टरों स्टाफ परिजनों से पूछताछ कर जांच में जुटी हुई है।
पुलिस ने बताया की डेढ़ साल के मासूम को पीकू वार्ड में भर्ती किया था। बच्चे की स्थिति गंभीर होने के चलते उसे वेंटीलेटर में रखा गया। इसी बीच पति पत्नी के बीच आपस में बहस बाजी होना शुरू हो गया। तभी अचानक बच्चे की ट्यूब निकल गई। अस्पताल में मौजूद चिकित्सक डॉ. प्रकाश जोशी उनवान व अस्पताल स्टाफ द्वारा बच्चे को बचाने का काफी प्रयास किया गया डॉक्टर करीब एक घंटे तक उसके इलाज में लगे रहें। लेकिन बच्चा नहीं बच पाया। जिसके बाद बच्चे के शव को मोर्चरी में रखा गया।
कोतवाली इंस्पेक्टर ने बताया की पुलिस को अस्पताल की ओर से शिकायत मिली है मामले की जांच जारी है सामने आए तथ्यों पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love
error: Content is protected !!