नैनीताल। वन महोत्सव के अवसर पर वन विभाग द्वारा आज उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्य, प्रभागीय वनाधिकारी टीआर बीजूलाल सहित स्थानीय लोगो के साथ वन विभाग ने काफल, जामुन, आवला आदि फलदार पौंधों के साथ ही पीपल, उतीस, चिनार, बाँज, देवदार आदि प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में पहुची सरिता आर्य ने कहा कि हमारा उद्देश्य पौधारोपण करने तक ही सीमित नहीं होना चाहिए। इनको जीवित रखना भी हमारा दायित्व है ताकि ये पौंधे वृक्ष बनकर फल,फूल, शुद्ध हवा, पानी, छाया देने के साथ ही पर्यावरण संतुलन बनाये रखने में सहायक हों।
डीएफओ टी आर बीजुलाल ने बताया वन महोत्सव के दौरान वन विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में महिला समूहों की मदद से उतीस, देवदार, बांज चिनार के 2 लाख पेड़ लगभग 150 हेक्टेयर में लगाने का लक्ष्य रखा गया है।