नैनीताल – बीडी पांडे अस्पताल में मनाया गया डॉक्टर्स डे, होटल चन्नी राजा के स्वामी ने अस्पताल को दान में दी लाखों रुपए की ईसीजी मशीन

Spread the love

नैनीताल – जिला चिकित्सालय बीडी पांडे अस्पताल में डॉक्टर्स डे के अवसर पर पीएमएस डॉ. वीके पुनेरा की अध्यक्षता में शुक्रवार को डॉक्टर्स डे के अवसर में कॉन्फ्रेंस हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉ. बिधान चंद्र रॉय को याद करते हुए डॉ. एमएस दुग्ताल ने कहा की डॉक्टर्स डे की शुरूआत 1991 में बिधान चंद्र रॉय द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में किए गए सराहनीय कार्य के लिए किया गया था। बताया की 1991 से हर वर्ष 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे मनाया जाता हैं। कहा की जिस तरह इंग्लैंड में जॉब मिलने के बाद भी डॉ. रॉय ने भारत में ही रहकर लोगो की निस्वार्थ सेवा करने की ठानी वह बेहद सराहनीय हैं, कहा की वर्तमान में डॉक्टर्स को उन्हीं के बताए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए।
वहीं इस दौरान डॉ. मोनिका कांडपाल ने कहा की जिस तरह वर्तमान में रहन सहन बदल रहा है ऐसे में बहुत जरूरी है की डॉक्टर्स को भी अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का ख्याल रखना बेहद जरूरी हैं, क्योंकि जब डॉक्टर स्वस्थ रहेगा तभी मरीजों का बेहतर ईलाज हो सकता हैं।
वहीं इस दौरान डॉ. गिरीश पांडे ने कहा की डॉ. रॉय ने जिस तरह से मानवता, सामाजिक व देश की सेवा के लिए अपना योगदान दिया था। वह बेहद सराहनीय हैं।
वहीं डॉक्टर्स डे के अवसर पर नगर के प्रतिष्ठित होटल चन्नी राजा के स्वामी रमनजीत कौर बिट्टू ने अपनी माता देवंदर कौर और पत्नी परमिंदर कौर के साथ मिलकर बीडी पांडे अस्पताल में लाखों की कीमत की ईसीजी मशीन दान की।
इस दौरान डॉ. आरके वर्मा, डॉ. एमएस दुग्ताल, डॉ वीके मिश्रा, डॉ. द्रोपदी गर्ब्याल, डॉ अनिरुद्ध गंगोला, डॉ. कंचन आर्या, डॉ प्रियांशु श्रीवास्तव, डॉ एमएस रावल, गिरीश पांडे, डॉ. संजीव खर्कवाल, डॉ आरुषि गुप्ता, डॉ दीपिका लोहनी, डॉ तनुजा पाल, डॉ चंद्रा रावत, डॉ मोनिका कांडपाल, डॉ ममता पांगती, डॉ. प्रशांत कोहली, डॉ परमिता टम्टा, डॉ. निहिल रतन, डॉ. राहुल सक्सेना , मैटर्न शशिकला पांडे व आईके जोशी समेत अन्य लोग मौजूद रहें।
नवनियुक्त पीएमएस डॉ. पुनेरा ने संभाला कार्यभार
नैनीताल – जिला अस्पताल बीडी पांडे में शुक्रवार को नए पीएमएस डॉ. वीके पुनेरा ने अपना कार्य भार ग्रहण कर लिया हैं। इस दौरान उन्होने कहा की उनकी प्राथमिकता में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपल्ब्ध करवाना व अस्पताल के सभी चिकित्सक और कर्मचारी स्टाफ को साथ लेकर अस्पताल को ऊंचाइयों पर पहुंचाना हैं।


Spread the love
error: Content is protected !!