नैनीताल पहुंची सहजयोग की संस्थापक माता निर्मला देवी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर देशभर में घूम रही चैतन्य रथ यात्रा, हुआ भव्य स्वागत

Spread the love

नैनीताल । सहजयोग की संस्थापक माता निर्मला देवी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर देशभर में घूम रही चैतन्य रथ यात्रा का नैनीताल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। रथ यात्रा का दर्शन करने व रथ यात्रा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में सहयोगी पहुंचे।
गुरुवार को माता निर्मला देवी का रथ भीमताल से तल्लीताल पहुंचा, जहां पर सहजयोगियों ने चैतन्य रथ का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। जिसके बाद माल रोड से होते हुए गाड़ियों व रथ के साथ शहर में शोभायात्रा निकाली गई।

रथ यात्रा के संयोजक धर्मेंद्र सिंह बसेड़ा ने बताया कि जन्मशताब्दी चैतन्य रथ यात्रा प्रदेश में 26 मई से विकासनगर से चली है और 4 जुलाई को धारचुला पहुंचकर समाप्त होगी। इसके बाद यह यात्रा हरियाणा राज्य को चली जाएगी। यह रथ यात्रा माताजी निर्मला देवी के 100वें जन्मदिवस 21 मार्च 2023 को विभिन्न राज्यों से होकर छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश पहुंच कर समाप्त होगी। वही पूर्व स्टेट कोऑर्डिनेटर वीरेंद्र तिवारी ने बताया कि सहज योग तनाव मुक्ति शांतिमय जीवन का सबसे बड़ा साधन है जो माता निर्मला देवी ने सन 1970 में विश्व को प्रदान किया।

इस दौरान गोवर्धन हॉल मल्लीताल में एक आत्मसक्षात्कार का कार्यक्रम किया गया, जिसमें नए साथियों को सहजयोग के बारे में जानकारी दी गई ।सुप्रसिद्ध सहज भजन गायक दीपक वर्मा ने माता के भजनों से सभी को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर सिटी कोऑर्डिनेटर कुंदन, कर्नल विरेंद्र , बीना गबर्याल, प्रकाश, संदीप,वीरेंद्र कुमार मिश्रा, अनिल, दिव्या,वंदना,जगदीश बिष्ट,नारायण, भुवन, वीरेंद्र तिवारी, त्रिप्ति तिवारी, हर्षित, नेहा, रोहित, अभी, मंजु, चित्राशी,सहित सैकड़ों सहजयोगी उपस्थित थे।


Spread the love
error: Content is protected !!