नैनीताल– रसायन विज्ञान विभाग के प्रो. नंद गोपाल साहू और उनकी टीम ने हासिल की एक और उपलब्धि, कुविवि शिक्षक संघ ने दी बधाइयां

Spread the love

नैनीताल – कुमाऊं विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग के प्रो नंद गोपाल साहू एवं उनकी टीम डॉ. मनोज काराकोटी, डॉ. संदीप पांडे , डॉ. सुनील ढाली चेतना तिवारी एवं आई आई टीम ग्वालियर के प्रो. अनुराग श्रीवास्तव के साथ वेस्ट प्लास्टिक से ग्राफीन से एंटी वायरल पेंट्स का निर्माण किया है यह पेटेंट विभिन्न प्रकार के वायरस को बेस्ट करता है इस कार्य पर टीम को भारत सरकार द्वारा पेटेंट प्रदान किया गया है। इसका पत्र आज पेटेंट ऑफिस भारत सरकार ने जारी किया है ।टीम की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. एन के जोशी शोध निदेशक प्रो. ललित तिवारी निदेशक डी आई सी प्रो.संजय पंत डीन साइंस प्रो. ए बी मेलकानी , डॉ. आशीष तिवारी, डॉ.महेश आर्य, प्रो. चित्रा पांडे, डॉ.गीता तिवारी, प्रो. पुष्पा जोशी ,प्रो. एस एस बरगली सहित कुमाऊं यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन कूटा ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है। साथ ही इसे विश्वविद्यालय का गौरव बताया है। बता दें की प्रो.साहू की टीम पूर्व में भी भारतीय तथा ऑस्ट्रेलियन पेटेंट हासिल कर चुकी है।


Spread the love
error: Content is protected !!