नैनीताल– सालों से नजूल भूमि पर रह रहें परिवारों को जल्द मिलेगा मालिकाना हक

Spread the love

नैनीताल। नैनीताल में नजूल भूमि पर रह रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। जिला प्रशासन की ओर से नैनीताल क्षेत्र के 25 लोगों को उनका मालिकाना हक दिया जाएगा, इसके लिए इस सप्ताह एसडीएम प्रतीक जैन उन्हें स्वामित्व कार्ड सौंपेंगे।

बता दें की नैनीताल के ग्रामीण इलाकों में अधिकतर लोग नजूल भूमि पर रह रहे हैं। जिन्हें लंबे समय से उनका मालिकाना हक नहीं मिल रहा था। जिला प्रशासन ने अच्छी पहल करते हुए ऐसे लोगों को चिन्हित करने का काम शुरू किया है। प्रथम चरण में नैनीताल के ग्रामीण अंचलों के 25 लोगों को चिन्हित किया गया है। जो अब तक नजूल भूमि पर मालिकाना हक मांग रहे थे। सरकार की योजना के आधार पर गरीब तबके के 25 परिवारों को स्वामित्व कार्ड की सौगात दी जाएगी।
एसडीएम ने बताया कि नैनीताल के ग्रामीण इलाकों के 25 लोगों को स्वामित्व कार्ड के लिए चिन्हित किया गया है। जिन्हें उनका मालिकाना हक दिया जाएगा।


Spread the love
error: Content is protected !!