नंदा देवी महोत्सव पर लगाया गया विधिक जागरूकता शिविर

Spread the love



उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के द्वारा 23 से 26 सितंबर तक मां नैना देवी महोत्सव- 2023 पर विधिक जागरूकता स्टॉल लगाया गया। इस विधिक जागरूकता स्टॉल में 24 सितंबर को एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

माननीय न्यायमूर्ति श्री मनोज कुमार तिवारी,कार्यपालक अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में 9 विकलांग व्यक्तियों को व्हीलचेयर निशुल्क वितरित की गई तथा पांच व्यक्तियों को बैसाखी माननीय न्यायमूर्ति श्री मनोज कुमार तिवारी द्वारा दी गई। इस विधिक जागरूकता स्टॉल में कुल 4 दिनों में लगभग 450 व्यक्तियों को निशुल्क कानूनी पुस्तकों का भी वितरण किया गया और लगभग 45 व्यक्तियों को पैनल अधिवक्ता द्वारा निशुल्क कानूनी सलाह दी गई।

इस अवसर पर माननीय न्यायमूर्ति श्री मनोज कुमार तिवारी, माननीय न्यायमूर्ति श्री आलोक कुमार वर्मा, माननीय न्यायमूर्ति राकेश शपलियाल, माननीय न्यायमूर्ति श्री विवेक भारती शर्मा, विशेष कार्य अधिकारी सैयद गुरफान, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य, सचिव सहदेव सिंह, माननीय उच्च न्यायालय के मा. निबंधक सहित अन्य निबंधकगण उपस्थित रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!