केंद्रीय रक्षा मंत्री अजय भट्ट ने क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

Spread the love

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री वह नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और क्षेत्र में चल रहे निर्माणकार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया।


केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट सोमवार को हा 10:00 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय तिराहा तिकोनिया हल्द्वानी पहुंचे जहां उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया और कहा कि पूरी दुनिया में एकात्म मानववाद की सोच को संकल्प में बदलने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को आज श्रद्धा पूर्वक नमन करना इसलिए जरूरी है की पूरी भारतीय जनता पार्टी आज जहां पर है वह उनके त्याग और बलिदान का ही नतीजा है। इसके पश्चात श्री भट्ट हल्द्वानी के गौलापार में 35.58 करोड़ की लागत से बने एसटीपी प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा स्वच्छ अभियान के तहत नदियों और नगरों सहित गांव को साफ रखने के लिए अपशिष्ट पदार्थों को शुद्ध करने की दृष्टि से 12 एकड़ में एसटीपी प्लांट लगाया गया है जिसका 52% कार्य पूर्ण कर लिया गया है शेष कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा उन्होंने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इसके पश्चात श्री भट्ट लालकुआं पहुंचे जहां उन्होंने केंद्र पोषित अमृत योजना के अंतर्गत लालकुआं नगरी क्षेत्र के पेयजल पुनर्गठन निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया 12.60 करोड़ की लागत से अमृत योजना के अंतर्गत लालकुआं नगर में पेयजल पुनर्गठन के कार्य को लेकर केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट द्वारा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए साथ ही वार्ड नंबर 1 में निर्माण दाई संस्था द्वारा पेयजल पाइपलाइन डाले जाने को लेकर निरीक्षण किया और अधिकारियों को कार्यों में गुणवत्ता पूर्वक तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान केंद्रीय मंत्री के साथ जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट लालकुआ विधायक मोहन बिष्ट पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप पूर्व दर्जा राज्य मंत्री रेनू अधिकारी मंडल अध्यक्ष प्रताप रैकवाल मुकेश बेलवाल धन सिंह बिष्ट जगदीश पंत नीरज बिष्ट वंदना पंत गीता जोशी सुरेंद्र लोटनी कमल जोशी जल निगम के अधिशासी अभियंता आलोक कटारिया आदि अधिकारी उपस्थित थे।


Spread the love
error: Content is protected !!