नैनीताल। नैनीताल विधायक सरिता आर्या के कार्यालय का उद्घाटन तल्लीताल बाजार में, भाजपा के वरिष्ठ , व पूर्व जिलाध्यक्ष भुवन हरबोला द्वारा शुक्रवार को फीता काटकर किया गया। इससे पूर्व, पंडित दिनेश चंद्र तिवारी द्वारा विधिवत धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण किये गये।
इस अवसर पर मिष्ठान वितरण कर , कार्यालय के शुभारंभ की बधाई दी।
विधायक कार्यालय खुल जाने से लोगों की समस्याओं के निराकरण तथा विकास कार्यों को स्वाभाविक रूप से गति मिलेगी।
कार्यालय प्रतिनिधि की बागडोर, जिम्मेदार व अनुभवी, चंद्रशेखर गरवाल को सौंपी गई है।
कार्यालय खुलने का समय प्रतिदिन 11:00 से 4:30 तक है और
प्रत्येक द्वितीय शनिवार व रविवार, तथा प्रत्येक सरकारी छुट्टी के दिन कार्यालय बंद रहेगा।
इस मौके पर विमला अधिकारी, जीवंती भट्ट, तारा राणा, शांति मेहरा, मीनू बुधलाकोटी, कलावती अस्वाल, कविता गंगोला, दीपिका बिनवाल, नीतू जोशी, कविता त्रिपाठी, आशा आर्या, रीना मेहरा, राधा खोलिया, रूपा आर्य, मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, अरविंद पडियार, गोपाल रावत, मनोज जोशी , दया पोखरिया, भूपेंद्र बिष्ट, मोहित आर्य, मोहन नेगी, प्रकाश नौटियाल, रचित तिवारी, केएल आर्य, संतोष कुमार, प्रमोद सुयाल ,अरुण कुमार संजय साह,कैलाश रौतेला, सागर आर्य, हिमांशु, आशु उपाध्याय, देवेंद्र बगड़वाल, विकी राठोर, कमर खान, फैजल, हरीश राणा, राजू बिष्ट, महेंद्र बिष्ट आदि उपस्थित थे।