नैनीताल। सरोवर नगरी निवासी मनीष मंडल ने मलेशिया में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता,नैनीताल वापसी पर मनीष का क्षेत्रवासियो, खेल प्रेमियों व परिजनों ने भव्य स्वागत किया ।
मलेशिया से गोल्ड मेडल जीतकर नैनीताल मनीष आज पूर्वान्ह में तल्लीताल डांठ में पहुंचे। जहां पहले से ही बड़ी संख्या में लोग उनके स्वागत को खड़े थे । यहां मनीष का ढोल नगाड़े बजाकर स्वागत किया गया । यहां से मनीष को रैली निकालकर माल रोड से मल्लीताल होते हुए सूखाताल बंगाली कालौनी स्थित उनके आवास ले जाया गया। जहां उनके प्रशसंकों की भीड़ जमा थी । इस दौरान मनीष ने इस भव्य स्वागत के लिये समर्थकों व परिजनों के प्रति आभार जताया ।
इधर मनीष के दादा अमूल मण्डल ने बताया कि मनीष ने पंजाब की ओर से खेला।
बता दें कि मनीष के पिता गोपाल मण्डल का पहले ही निधन हो गया था। जबकि मां गीता मण्डल गृहणी है मनीष गरीबी में जीवन यापन कर रहे हैं । मनीष अपने मां बाप की इकलौती सन्तान है । उसकी इस उपलब्धि पर दादा अमूल मण्डल अत्यंत खुश हैं।
Rohit Verma
संपादक