नैनीताल। लायंस क्लब इंटरनेशनल मण्डल की द्वितीय कैबिनेट बैठक रविवार को नैनीझील में नौकायान के दौरान सम्पन्न हुई। बैठक में नैनीताल के ग्लोबल वार्मिग व पर्यावरणीय मुद्दों समेत असमान खाद्य उपलब्धता संसाधन गहन कृषि प्रणालियों बड़े पैमाने पर हो रही वनों की कटाई पानी की कमी जैव विविधता की हानि समकालीन और भविष्य की वैश्विक चुनौतियो के सम्बंध पर चर्चा की गई।
इस दौरान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन बृजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि आपसी तालमेल बनाते हुए सभी जीवो को एक साथ रखकर ही पृथ्वी के वातावरण को सुरक्षित रखा जा सकता है। साथ ही लायन्स क्लब द्वारा नैनीताल शहर के तीन महान विभूतियों पत्रकार चन्द्रेक बिष्ट, फोटोग्राफर हिमांशु जोशी व समाजसेवी दिनेश शंकर सिंह को सम्मानित किया गया। वहीं विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर तल्लीताल से मल्लीताल तक मूक रैली का आयोजन भी किया गया।
इस दौरान प्रथम उपमंडलाधीश लायन विश्वनाथ चौधरी, द्वितीय उपमंडलाधीश तेजींदर पाल सिंह, हरजीत सिंह, बृजेश अग्रवाल, भूपेश बंसल समेत अन्य सदस्य मौजूद रहें।