धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस

Spread the love

भवली,गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज भवाली में बड़े हर्षोल्लास के साथ बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एक बाल सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता संजय सिंह कक्षा छठी के छात्र द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा बर्गली ने सभा का दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किया तथा 10 सूत्रों द्वारा सफल जीवन का गुरु मंत्र छात्रों को बताया। इस अवसर पर बाल सभा का सफल संचालन रोशन तथा छात्रा मरयम अब्बासी द्वारा किया गया। इससे पूर्व प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर भास्कर जोशी द्वारा लिखित-निर्देशित नाटक “बेटी बोझ नहीं अभिमान है” का मंचन किया गया। छात्रा शिवांगी चंद्रा व कविता वल्दिया द्वारा देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया गया। भावेश चंद्र, हिमांशु गैढ़ा, मोहित सुनाल, कुमार गौरव, राहुल कुमार, के द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया।

इस अवसर पर कुमाऊनी लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई। प्रवक्ता भगत सिंह नेगी ने जवाहरलाल नेहरू जी के जीवन और उनका बच्चों के प्रति प्रेम पर एक विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया। प्रवक्ता कैलाश चंद्र लोहनी ने प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन से प्रेरणा लेकर आदर्श जीवन बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर ‘फेट’ का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों के द्वारा विभिन्न स्टालों में विविध प्रकार के खाद्य व रोमांचक क्रीड़ा के स्टाल लगाए गए। इस अवसर पर प्रवक्ता अरुण कुमार जोशी, कौशल किशोर, शिवेंद्र सिंह नेगी, सुप्रिया, दीपचंद शयालकोटी, भास्कर जोशी, प्रहलाद लाल, गोपाल राम, देवेश चंद्र पनेरु, अमित खर्कवाल, प्रमोद पांडे, मीनाक्षी जोशी उपस्थित थे.
कार्यक्रम की समाप्ति पर स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित अनेक प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया तथा छात्रों को मिष्ठान वितरित किया गया।


Spread the love
error: Content is protected !!