भवाली में बाल दिवस पर बच्चों ने बनाये कंप्यूटर पर तरंगें और चाचा नेहरू के चित्र

Spread the love


भवाली प्रधानमंत्री स्व. जवाहर लाल नेहरू जी की जयंती पर इंस्टीट्यूट एसोसिएशन भवाली के तत्वावधान में नगर में कंप्यूटर पर ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में नगर और आसपास के क्षेत्रों के कोचिंग संस्थानों और स्कूलों के 165 बच्चों ने प्रतिभाग किया। एसोसिएशन द्वारा प्रतियोगिता रामगढ़ रोड़, भवाली में स्थित एरो इंस्टीट्यूट में कराई गई। इस मौके पर डी. एस. एस. पाल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य आशीष पाण्डे ने कहा नगर के बच्चों की प्रतिभा को उजागर करने के लिए इंस्टीट्यूट एसोसिएशन भवाली की एक सकारात्मक पहल है इसके लिए एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र है।

वही एसोसिएशन के अध्यक्ष हितेश साह ने बताया ड्राइंग प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग के बच्चों ने तिरंगे और सीनियर वर्ग के बच्चों ने चाचा नेहरू का चित्र बनाया है। चित्र का प्रारूप एसोसिएशन द्वारा उपलब्ध कराया गया है। जल्द ही निर्णायक मंडल द्वारा प्रत्येक वर्ग से प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेता बच्चों को पुरुस्कार व प्रमाण पत्र दिया जायेगा। इस दौरान प्रतियोगिता की व्यवस्थाओ और बच्चों को मिष्ठान वितरण की जिम्मेदारी एसोसिएशन के महामंत्री योगेश जोशी, सचिव हर्षित जोशी, कोषाध्यक्ष योगेश भट्ट, प्रियंका चिलवाल, ज्योति साह, गायत्री टम्टा आदि ने संभाली।


Spread the love
error: Content is protected !!