भवाली,अल्मोड़ा बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग मलवा हटाने के कारण खैरना से क्वराव तक बंद रहेगा पहले इस राजमार्ग को 7 नवम्बर से बंद किया जाना था लेकिन दीपावली में मैदानी क्षेत्रों से घर आये लोगो को लौटते हुये परेशानी न हो इसलिए इसे तीन दिन तक स्थगित किया गया इस दौरान पहाड़ से आने वाले वाहनों के रूट को बदला गया रानीखेत जाने वाले वाहनों को इससे कोई फर्क नही पड़ेगा जबकि अल्मोड़ा से हल्द्वानी जाने वाले वाहन नथुवाखान रामगढ़ होते हुए जायेगे।दैवीय आपदा में भोर्या मोड़,लोहली,चमड़िया,जौरासी ,सुयालबाड़ी, खीनापानी ओर नैनीपुल में सड़क में मलवा आने से हमेशा दुर्घटना का भय बना हुआ है इस दौरान मलवा हटाकर पहाड़ जाने वाले यात्रा को आसान किया जाएगा।
Rohit Verma
संपादक