
नैनीताल- उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की 21 वीं वर्षगांठ पर हल्द्वानी पहुँचें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बीते अक्टूबर माह में आई आपदा के दौरान अदम्य साहस का परिचय देते हुए प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर प्रभावितों की मदद करने पर नैनीताल के तीन पुलिकर्मियों को सम्मानित किया गया।
जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा तल्लीताल एसओ रोहिताश सिंह सागर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, साथ ही डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे द्वारा मल्लीताल कोतवाली के कॉन्स्टेबल शाहिद अली व नैनीताल मीडिया सेल के अनिल राणा को आपदा के दौरान द्वारा किए उत्कृष्ट कार्यों को लेकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्म्मनित किया गया।