नैनीताल- मिशन राष्ट्रीय अगेंस्ट ड्रग्स के तहत जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित हुई मैराथन, मीनाक्षी और स्नेहल ने मारी बाजी

Spread the love

नैनीताल– नशामुक्त भारत अभियान और आजादी के 75 वें अमृत महोसत्व के अन्तर्गत मिशन राष्ट्रीय अगेंस्ट ड्रग्स के तहत जगरूकता फैलाने के लिए नैनीताल में शुक्रवार को जिला प्रशासन एंव समाज कल्याण विभाग द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ बालक व बालिका दो वर्गो में कराई गई बालक वर्ग में 73 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जबकि बालिका वर्ग में 13 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।


मैराथन दौड़ सुबह 8 बजे बैण्ड स्टैण्ड से शुरु होते हुए स्टेट बैंक-मजिस्द-डिग्री कॉलेज रोड-कलैक्ट्रेट से बस स्टैण्ड डॉठ- लोअर माल रोड होते हुए (5 किमी) समाप्त हुई।
मैराथन दौड़ बालक वर्ग में स्नेहल सिंह बिष्ट प्रथम, अमन बिष्ट द्वितीय व विवेक कुमार तृतीय स्थान पर रहे इसी तरह बालिका वर्ग में मीनाक्षी फर्त्याल प्रथम, बीना बसेरा द्वितीय व दिया आर्या तृतीय स्थान पर रही।
विजेताओं को प्रथम – 5 हजार, द्वितीय- 3 हजार व तृतीय को 2 हजार का नकद पुरूस्कार दिया गया।


मैराथन दौड़ को धावक हरीश तिवारी, एवरेस्ट विजेता शीतल राज, समाज कल्याण अधिकारी दीपॉकर घिल्डियाल ने हरी झण्डी दिखाकर प्राराम्भ किया। इस अवसर पर अपर समाज कल्याण अधिकारी मौ. चांद, हरीश नयाल सहित अनेक लोग मौजूद रहें।


Spread the love
error: Content is protected !!